scriptदूसरी औरत के चक्कर में पति ने घर बेचा, ऐतराज करने पर दे दिया तलाक, अब तीन बेटियों को लेकर कहां जाए शाहजहां | The story of teen talaq victim who comes on road with three daughters | Patrika News
गोरखपुर

दूसरी औरत के चक्कर में पति ने घर बेचा, ऐतराज करने पर दे दिया तलाक, अब तीन बेटियों को लेकर कहां जाए शाहजहां

गोरखपुर में तीन तलाक पीड़िता दर-ब-दर हो रही
चिलुआताल पुलिस ने नहीं सुनी तो एसएसपी के पास पहुंची
एसएसपी के आदेश पर दर्ज हुआ केस

गोरखपुरOct 02, 2019 / 05:44 pm

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

teen talaq

teen talaq

तीन तलाक का कानून भी मुस्लिम महिलाओं के दर्द पर मरहम नहीं लगा पा रहा। तीन बेटियों व एक बेटे के साथ शाहजहां न्याय के लिए दर-ब-दर हो रही। शाहजहां का गुनाह इतना भर है कि उसने पति के परस्त्री संग संबंध पर ऐतराज किया और पति द्वारा पैतृक घर बेचने में अवरोध बनी। तीन बेटियों व एक बेटे के लिए आशियाना नहीं बेचने देने की सजा शाहजहां को तीन तलाक के रूप में भुगतनी पड़ रही। हद तो यह कि वह न्याय पाने के लिए थाने के चक्कर लगाती रही लेकिन उसका केस तक दर्ज करने में पुलिस ने रूचि नहीं दिखाई। थकहारकर यह अबला एसएसपी के पास पहुंची। उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद केस तो दर्ज हो गया है।
Read this also:

गोरखपुर के चिलुआताल क्षेत्र के बेला गांव की रहने वाली शाहजहां की शादी साल 1990 में निसार अहमद के साथ हुइ थी। निसार मुंबई रहकर कमाते थे। शाहजहां के घरवालों ने कमाउ दामाद पाकर खुश थे कि उनकी बेटी को कोई परेशानी नहीं होगी।
शाहजहां भी भविष्य के सपने लिए अपने ससुराल आई। पति मुंबई से साल-छह महीना पर आता जाता रहता। इस बीच दोनों से तीन बेटियां और एक बेटा हुआ। शादी के बाद सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन इसी बीच उसे पता चला कि पति का मुंबई में भी किसी महिला से संबंध है। शाहजहां परेशान रहती लेकिन कुछ कर नहीं पाती। हालांकि, उसके पति शादी के दस साल तक कभी कभार आते जाते रहते। लेकिन धीरे-धीरे वह घर आना जाना बंद कर दिए। शाहजहां बताती है कि शादी के कुछ साल मुंबई में ही महिला से संबंध होने के बाद वह आना जाना धीरे धीरे बंद कर दिए।
वह बताती है कि काफी साल बाद वह बीते सितंबर में घर आए। इस दौरान वह यहां की पैतृक संपत्ति को एक व्यक्ति से बैनामा कर दिया। जब उसे पता चला कि घर अब दूसरे ने खरीद लिया है तो परिवार व बच्चों के बेघर होने की स्थिति में उसने पति को यह करने से रोकना चाहा तो उसने उसे तीन तलाक दे दिया।
पीड़िता बताती है कि पति के तलाक देने के बाद वह प्रार्थना पत्र लेकर थाने पहुंची तो पुलिस ने उसकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया। थाने के चक्कर लगाकर वह एसएसपी के दफ्तर पहुंची। वहां उसकी फरियाद को एसएसपी ने सुनी। तत्काल एफआईआर का आदेश दिया। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
Read this also:

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो